नारी वाहिनी भारत सरकार के मंत्रालय ministry of corporate affairs से रजिस्टर्ड संस्थान Eduregion india foundation द्वारा संचालित होता है | नारी वाहिनी द्वारा लड़कियों और महिलाओं को कंप्यूटर,टेक्निकल और बिजनेस से संबंधित स्किल्स की ट्रेनिंग देकर एक बेहतर नौकरी और खुद का रोजगार करने के लिए तैयार किया जाता है | नारी वाहिनी द्वारा लड़कियों और महिलाओं को ट्रेनिंग के साथ साथ आर्थिक सहायता भी उपलब्ध करवायी जाती है |
नारी वाहिनी के द्वारा लड़कियों और महिलाओं को कंप्यूटर प्रशिक्षण देने के लिए दो कोर्स चलाये जाते है , जिस कोर्स को पूरा लेने के बाद महिलाओं और लड़कियों को आर्थिक सहायता के रूप मे 6000 से 12000 रुपये दिये जाते है |
01) डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (D.C.A.) अवधि : 06 माह , पंजीयन शुल्क : 500/- पाँच सौ रुपये ,कोर्स फीस : 500/- पाँच सौ रुपये/प्रतिमाह
02) एडवांस डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (A.D.C.A.) अवधि : 12 माह पंजीयन शुल्क : 500/- पाँच सौ रुपये ,कोर्स फीस : 500/- पाँच सौ रुपये/प्रतिमाह
कोर्स पूरा होने के बाद मिलने वाली आर्थिक सहायता राशि : D.C.A.- 6000/- रुपये , A.D.C.A.- 12000/- रुपये
नारी वाहिनी द्वारा 18 से 35 वर्ष के महिलाओं और लड़कियों को जॉब ट्रेनिंग प्रोग्राम के द्वारा प्रोफेशनल स्किल्स जैसे कंप्यूटर टीचर , वीडियो एडिटर, ऑडियो एडिटर , एनीमेशन इत्यादि का प्रशिक्षण देकर कर 100% नौकरी दिलवाया जाता है | इस प्रोग्राम के तहत दो प्रकार के कोर्स करवाए जाते है :
प्रोफेशनल स्किल्स ट्रेनिंग : Training Contents : Basic Computer Couse, Video Editing, Audio Editing, Animation & VFX, Graphic Designing, News Reporting, Chat GPT & AI अवधि : 90 दिन ( 360 घंटा )
प्रोफेशनल कंप्यूटर टीचर ट्रेनिंग : Training Contents : Computer Fundamental, MS office, Editing Software, Basics of Computer Hardware, Software Installation, Internet, Accounting, Typing, Graphic Software, Chat GPT & AI and Spoken English अवधि : 90 दिन ( 360 घंटा )
समस्तीपुर की लड़कियाँ/महिलायें बनिये नारी वाहिनी प्रमोटर, घर बैठे नारी वाहिनी के प्रमोशन प्रोग्राम से कमायें 2000 से 10000 रुपये प्रतिमाह |
नारी वाहिनी के प्रमोटर कार्य : अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे (फेसबूक,इंस्टाग्राम) के द्वारा नारी वाहिनी द्वारा संचालित कार्यक्रमों का प्रचार करना |
Income : Fixed salary - 2000 Rupees/Month + Incentive Unlimited (By Admission, Subscriber, Follower etc.) Joining Fee : Free Requirement: android phone, social media account and ID Proof( aadhar or pan card ) नारी वाहिनी प्रमोटर बनने के लिए आज ही अपने एक पहचान पत्र और पासपोर्ट साइज़ कलर फोटो के साथ हमारे मोहनपुर कार्यालय से संपर्क करें (सीटें सीमित है जल्दी किजिये)
Copyright © 2024 Eduregion India Foundation - All Rights Reserved.
Eduregion India